चौक थाना क्षेत्र के सराफा कारोबारी ओमप्रकाश से रविवार शाम को आलमबाग बस स्टेशन (लखनऊ) पर उचक्कागिरी हो गई। उन्होंने यात्रियों की मदद से दो लोगों को पकड़ लिया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी। आलमबाग बस स्टेशन चौकी प्रभारी ने दोनों को कोतवाली भिजवाया। दोनों ने अपने साथियों के नाम बताये जो बैग लेकर भाग निकले थे।करोबारी ने बताया कि वह चौक (लखनऊ) में कई सराफा को जेवर देने के बाद शाम को आलमबाग बस स्टेशन पहुंचे थे। उनके पास बैग में बचे हुए सोने-चांदी के 18 किलोग्राम जेवर थे। बस में सीट पर बैग रखकर वह पानी पीने के लिये उतरे थे। लौटे तो बैग गायब था। साथ ही पास ही सीट पर बैठे छह लोग बस से उतर गये थे। ये लोग उन्हें संदिग्ध लगे। बस स्टेशन पर बदमाशों को ढूंढ़ने लगे। इस दौरान ही उन्हें दो युवक संदिग्ध दिखे। कुछ यात्रियों की मदद से इन दोनों को उन्होंने पकड़ लिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को घटना की सूचना रविवार रात 10 बजे दे दी गई थी। लेकिन एफआईआर सोमवार दोपहर बाद दर्ज की गई। मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौक सराफा एसोसिएशन ने सोमवार रात को आलमबाग कोतवाली पर प्रदर्शन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने