नाम नहीं सुकून मिलता है,
किसी अंजान को जब खून मिलता है,
आप भी इस सुकून का मज़ा लीजिए,
किसी अंजान के लिए अपना खून दीजिए।।
🩸रक्त किसी मशीन से नहीं बनता, हमें ही करना होगा रक्तदान🩸
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष के चतुर्थ रक्तदान शिविर का हुआ सफल आयोजन🩸
बलरामपुर: दिनाँक 15 अगस्त 2021 दिन रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाने के बेहद अनूठे अभियान व अंदाज़ में वर्ष 2021 के चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई के द्वारा प्रातः 09.00 बजे से स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया। शिविर का शुभारंभ सी.एम.एस. डॉ. प्रवीण कुमार एवं शिविर आयोजक आलोक अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया गया। प्रथम दो रक्तदानियों को सी.एम.एस. डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनपद बलरामपुर में रक्तदान मुहिम की मिसाल बन चुके स्वैच्छिक रक्तदानी आलोक अग्रवाल ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करके किसी परिवार की खुशियों का कारण बन सकता है। रक्तदान के माध्यम से एक ओर जरूरतमंदों की मदद होती है और दूसरी तरफ आप समाज के लिए एक विशेष आदर्श प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि रक्त का निर्माण किसी भी तरीके से नहीं किया जा सकता है। खून की आवश्यकता होने पर किसी अन्य के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति सम्भव है।
आज के शिविर में रक्तदान करने वालों में रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजक स्वयं आलोक अग्रवाल (21वां रक्तदान) सहित अरुणा पुनिया, अंशिका अग्रवाल, शैव्य श्रीवास्तव, प्रिया जायसवाल, पिंकी जायसवाल, पूजा वर्मा, रेखा देवी साहू, आनंद किशोर चौधरी, मोहित कुमार, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पंकज उपाध्याय, आकाश श्रीवास्तव, अविनाश कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, सुमित सागर, विवेक अग्रवाल, पंकज कनोडिया, रवी प्रकाश तिवारी, नवीन कुमार सिंह, गुरुअंश सिंह, देवांग शिखर, सिद्धार्थ राठौर, शिवनाथ पटवा, रूपेन्द्र कुमार सहित कुल 25 रक्तदानी शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या 7 रही, जो एक शुभ संकेत भी है कि उनमें भी अब जागरूकता बढ़ रही है।
शिविर के आयोजन में इकाई तुलसीपुर के सचिव संदीप उपाध्याय, अंशिका अग्रवाल, पंकज उपाध्याय सहित स्थानीय ब्लड बैंक के सी. पी. श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन), अशोक पांडेय (लैब टेक्नीशियन), हिमांशु तिवारी (काउंसलर), अंजली सिंह (स्टाफ़ नर्स) एवं नीरज श्रीवास्तव का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से शिविर सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका। सभी रक्तदानियों को संस्था की तरफ़ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know