बलरामपुर ताइक्वांडो अकेडमी के खिलाड़ीयों ने अंतरराष्ट्रीय ओपन पुमसे  ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं ने 1 स्वर्ण 1 रजत  4 कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही हैं।
सदफ अनवर अंसारी ने शानदार प्रदर्शन हमवतन  खिलाड़ी इशीका दास से भारी अंतर से बढ़त बनाकर स्वर्ण पदक जीता।
शचि कश्यप ने मेक्सिको के खिलाड़ी से 2 अंकों से पराजित होकर रजत पदक,
सोनम आनंद मेक्सिको की खिलाड़ी से 2.5 अंको से पिछड़ी लेकिन कांस्य पदक प्राप्त किया, वहीं मेक्सिको की खिलाड़ी से अवंतिका श्रीवास्तव ने चार अंको से पीछे रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
 भारत की प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से पराजित होकर क्रमशः काश्मिया पांडे तथा समृद्धि त्रिपाठी ने कांस्य पदक अर्जित किया।

विदित हो कि जनपद बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी यूसीआई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
  
बालक वर्ग में 7 सात खिलाड़ीयों ने वर्तमान समय में फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
कल से इनका फाइनल मैच प्रारंभ होगा।

जनपद बलरामपुर ताइक्वांडो खिलाड़ियों के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी उपाध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल कय्यूम, चेयरमैन डॉक्टर नितिन शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, शिव कुमार कश्यप, संजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर सीमा पांडे आदि ने बधाई दी है।


आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने