अंबेडकर नगर । पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित होनहार वरिष्ठ समाज सेवी शरद यादव प्रत्येक सुबह कुछ नया करने की भरपूर उर्जा के साथ निकलते हैं और तमाम पीड़ितों के आंसू पोंछकर देर शाम लौटते हैं। पुरानी परंपरा से हटकर कुछ नया कर गुजरने के जज्बे ने उन्हें पीड़ित मानवता का प्रवक्ता बना दिया है। अब वे रोजगार सृजन के उद्देश्य से न सिर्फ पढ़ी लिखी युवतियों को सिलाई मशीन देने जा रहे हैं बल्कि दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरित करेंगे। यह वितरण 3 नवंबर को होगा। जिसके लिए पंजीयन शुरू हो चुका है।
 उल्लेखनीय है कि पिछले लॉकडाउन से लेकर अनवरत गरीबों, मजबूरों और पीड़ितों की दीन हीन दशा के मद्देनजर उन्हें आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए तमाम गरीब बेटियों के हाथ पीले करने में दिल खोलकर खर्च करके चर्चा में आए शरद यादव ने जिला मुख्यालय के 26 गरीब बच्चों को गोद लेकर जिस साहस का परिचय दिया है वह स्वयं में एक मिसाल है।
        इन सबके साथ ही रोजगार सृजन, पैर से अपंग एवं श्रवण बाधित गरीब दिव्यांग जनों की मदद में हाथ बढ़ाया है जिन्हें सरकार या किसी अन्य सामाजिक संस्था के द्वारा अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है। उन्हें आगामी 3 नवंबर को पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रोजगार सृजन से संबंधित सिलाई मशीन, ट्राई साइकिल एवं श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को उनकी सहायता हेतु श्रवण यंत्र प्रदान किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 9:00 से 1:00 के बीच श्री राम बालिका इंटर कॉलेज बसखारी से प्राप्त किया जा सकता है।उक्त जानकारी देते हुए पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि ऐसे गरीब लड़कियों एवं दिव्यांग जनों को रोजगार सृजन एवं दिव्यांग जनों के सहायतार्थ उक्त कार्यक्रम आगामी 3 नवंबर को आयोजित होगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू कर दी गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने