गैसड़ी/बलरामपुर
बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण में प्रधान एंव लेखपाल द्वारा पक्षपात किये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश,

बलरामपुर जनपद के ब्लाक गैंसड़ी के ग्राम मनकी में राहत सामग्री वितरण में पक्षपात किये जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है।ग्रामीण घनश्याम विस्कर्माा,रामअवतार प्रजापति,बरसाती,रक्षा राम, मुन्नालाल,चंद्रिका पुरबहिया,गीता,रमेश,नान बाबू मुनीर इसराइल धोबी आदि ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि ग्राम मनकी बाढ़ ग्रस्त गांव है शासन व प्रशासन द्वारा गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया गया जिसमें हल्का लेखपाल एंव ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से अपात्रों को राहत सामग्री वितरण किया गया है। राजस्व ग्राम धोकरहा मे हल्का लेखपाल आज तक नही गये है उपरोक्त ग्रामीणों ने बताया कि वह अत्यंत गरीब हैं।
गांव में बाढ़ आने से भुखमरी के कगार पर हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदया से मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शाहिद खान
तुलसीपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने