उतरौला (बलरामपुर)राप्ती के ऊफान से कई गांव पानी से घिरे।आलम यह है कि पचपेड़वा मार्ग पर घुटनों तक पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है।
डुड़िहिया,मस्जिदिया तकिया,सेखुइया,गोनकोट, नूरपुर, भरवलिया,नंदौरी गांव बाढ़ के कारण जलमग्न हो गए हैं। मस्जिदिया भरवलिया गांव में घरों के दरवाजे तक पानी ने दस्तक दे दिया है। परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है। उतरौला से पचपेड़वा जाने वाली सड़क पर घुटनों तक ऊपर पानी बह रहा है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।मस्जिदिया व भरवलिया के बाशिंदे घर से बाहर निकलते ही नांव का सहारा ले रहे हैं। राप्ती नदी के विकराल रूप धारण करने से नदी के इस पार,व उस पार आधा दर्जन गांव पानी से घिरे हुए हैं। प्रधान अल्तमस, पूर्व ब्लाक प्रमुख जमाल अख्तर उर्फ जद्दन खां, मोहम्मद असलम, कलीमुल्ला,सहबू,अमानत आदि ने बताया कि चारों ओर पानी भर जाने से क्षेत्र के लगभग सैकड़ों हेक्टेयर फसल पानी में डूब गए हैं। बाढ़ से ग्रामीणों की जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्राम भरवलिया के बाशिंदों को जान जोखिम में डालकर नंदौरी गांव तक नदी पार करने के लिए लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है।
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know