अयोध्या
*शहर के नाका क्षेत्र में खुली जिले की पहली डाईट क्लीनिक।*
नगर के नाका स्थित साकेत हास्पिटल के निकट जिले की पहली डाईट क्लीनिक का शुभारंभ नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। डाएट क्लीनिक की संचालिका डाएटीशियन अंजली सिंह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति बीमार रहने लगा है, साथ ही उसका खानपान भी काफी असंतुलित हो चुका है, जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने लोगों को अपने चंगुल में घेर लिया है, इस कारण स्वास्थ्य लाभ के लिए हमें अपने खान-पान को भी दुरुस्त करना होगा, तभी हम पूर्णता स्वस्थ रह पाएंगे। हमारे डाईट क्लीनिक में लोगों को उनकी बीमारियों से संबंधित उचित खानपान का परामर्श दिया जाएगा, साथ ही पूर्णता स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को किस और कितने आहार की जरूरत है यह जानकारी भी डाएट क्लीनिक में दी जाएगी। डाईट क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर आये विशेष अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, आनंद हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ आनंद गुप्ता, डॉ सैफ, डॉ अनुराग बाजपाई, डॉ दीपशिखा चौधरी, शिवम मिश्रा, योग गुरु सीमा तिवारी, लाल जी मिश्रा, अमरेश श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know