स्वतन्त्रता दिवस पर सम्मानित किये गये जिले के प्रगतिशील किसान,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र

बहराइच 16 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के नवीन सभागार में जनपद के कृषकों का सम्मान समारोह तथा प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषक गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के 14 विकास खण्डों से कृषि एवं सम्वर्गीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र एव ंसाल भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये कृषकों में 08 प्रगतिशील महिला कृषकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर पं दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बृजेश पुस्कर एण्ड पार्टी द्वारा स्वागत गीत व विकास गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने परिसर में पौध रोपण भी किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा कृषक हित में संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दृष्टिगत अनेको योजनायें संचालित की जा रही है। कृषक भाई योजनाओं का लाभ उठाकर वर्ष 2022 तक अपनी आमदनी दोगुनी करने के केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष रू0 6000/- की धनराषि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेज रही है जिससे वे अपनी खेती को समय से कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम-किसान योजना की धनराशि रू0 6000/- से बढ़ाकर रू0 12000/- करने की योजना थी, परन्तु कोरोना संकट के कारण अभी दिये जाने का निर्णय नहीं हो सका है। उन्होंने जनपद के किसानों को गौ-शालाओं में संरक्षित प्रति किसान 04-04 पशुओं को गोद लेने का सुझाव दिया जिससे वे प्रति पशु रू0 900/- प्रति माह तथा वर्ष में रू0 10800/- सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने किसानों को अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पालकर उसके गोबर को खेतों में डालकर भूमि की उत्पादकता बढ़ाकर तथा उससे प्राप्त दूध की बिक्री कर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार गरीब कन्याओं का सरकारी खर्चे पर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर उनके मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन को एक मिशाल कायम कर रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में गरीबों के द्वार पर अधिकारियों से लेकर विधायक मंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब कन्याओं को आर्शीवाद प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज राज्य की योगी सरकार सबको पक्के मकान, शौचालय, विधवा व वृद्धा पेंशन से लाभान्वित कर रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द, द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले कृषकों एवं उद्यमियों की सराहना की। उन्होंने विपुल इण्डस्ट्रीज रिसिया मोड़ रिसिया के मालिक रामरतन अग्रवाल द्वारा फसलों अवशेष से पिलेट्स बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने की सराहना की। उन्होंने किसानों से अपेक्षा की कि वे अपने फसल अवशेषों को खेतों में न जलायें इससे पर्यावरण प्रदूशित होता है, वहीं दूसरी ओर भूमि की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है तथा कभी-कभी इससे भयंकर आग लगने की घटनायें घटित हो जाती है जिससे भारी जनधन की क्षति होती है। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वे फसल अवशेषों को अपने खेतों में न जलाकर उनको फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रों मल्चर, रोटावेटर, रिवर्सेबल एम0वी0 प्लाऊ आदि यंत्रों से उन्हें खेतों में मिलाकर भूमि की उत्पादकता बढ़ाकर अपना उत्पादन बढ़ायें। उन्होंने फसल अवशेषों को विपुल इण्डस्ट्रीज रिसिया मोड़ को विक्रय कर भी लाभ प्राप्त कर सकते है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृषट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित करने की श्रृंखला में उन्होंने गौरैया संरक्षण के क्षेत्र में दिव्यांग मिथलेश कुमार जायसवाल निवासी भज्जापुरवा गुलरा विकास खण्ड मिहींपुरवा की सराहना की तथा उन्हें प्रश्स्ति पत्र एवं साल भेंटकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक टी0पी0 शाही ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, तिलहनी तथा दलहनी फसलों के क्षेत्र विस्तार, फसलों की लाइन में बुवाई तथा फसल अवशेषों को खेतों में जलाने से रोकने के उपायों की जानकारी दी गयी। तकनीकी सत्र में कृषि वैज्ञानिक डा0 हरीश कुमार शाही, डा0 वी0पी0 शाही, कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के मुख्य वैज्ञानिक डा0 के0एम0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामदरस वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सहायक निदेशक रेशम एस0बी0 सिंह आदि ने किसानों को संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन भालचन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों सहित सैंकड़ो कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सीवीओ डा0 बलवन्त सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था मनोज कुमार प्रभारी केन्द्रीय बीज भण्डार बहराइच द्वारा किया गया।



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने