क्रासकन्ट्री दौड़ व एनसीसी कैडेट्स की प्रभात फेरी से हुआ कार्यक्रमों का आगाज़

बहराइच 16 अगस्त। स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह जनपद में गरिमापूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्रातः 06ः00 बजे इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित क्रासकन्ट्री दौड़ से हुआ। बालिका पर्ग के लिए 02 कि.मी. तथा बालक वर्ग के लिए 03 कि.मी. की क्रासकन्ट्री दौड़ के प्रत्येक वर्ग में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
इसके उपरान्त प्रातः 06ः30 बजे किसान पी.जी. कालेज से एन.सी.सी. कैडैट्स द्वारा नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी। कलेक्ट्रेट पहुॅचने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रभात फेरी की अगवानी की।
  उल्लेखनीय है कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। शिक्षण संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, लेखन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान भी किया गया। 
                           

हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने