बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों को न तो इंजेक्शन मिल रहा है और न ही समय से दवाइयां मिल रही हैं।इसके विरोध में मरीजों के परिजन बुधवार को सुपर स्टेशयलिटी ब्लॉक से निकलकर एमएस ऑफिस पहुचे, जहां अस्पताल प्रशासन पर मरीजों की देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाया।परिजनों का कहना है कि ब्लैक फंगस के मरीजों को सरकारी की ओर से  इंजेक्शन और दवा मुहैया कराने की बात तो कही जा रही है। लेकिन समय से दवाइयां न मिलने से परेशानियां बढ़ गई हैं। इसको लेकर कई बार अस्पताल के एमएस सहित अन्य लोगों से बातचीत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इसके बाद परिजन पीएम संसदीय कार्यालय पहुंच गए, वहां यहां पीएम मोदी के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने