कैंट से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी की पांच बोगियां बनारस रेलवे स्टेशन के ठीक पहले मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पलट गईं। हादसे के वक्त मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि इंजन के बाद की आधा दर्जन बोगियों के परखच्चे उड़ गए। पलटने से पहले मालगाड़ी और ट्रैक के बीच आग की लपटें उठती दिखाई दीं। आबादी के बीच बड़ा हादसा टल गया। उधर, सूचना मिलते ही डीआरएम सहित अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच लाइन क्लीयर कराने में जुट गए। अप लाइन पर हादसा होने से बनारस स्टेशन आने वाली दो ट्रेनों को कैंट स्टेशन और सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। ट्रेन अप बीएसीएन वाराणसी होते हुए अप लाइन से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बनारस स्टेशन के उत्तरी छोर पर महमूरगंज ओवरब्रिज के नीचे रोलिंग हट के पास रात ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लेने की वजह से पांच बोगियां आपस में टकराते हुए पलट गईं। पटरियों के बीच के लगे स्लीपर के परखच्चे उड़ गए
रेलवे स्टेशन के पहले मालगाड़ी पलटी, बोगियों के परखच्चे उड़े
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know