*जिलाधिकारी ने किया एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र में संचालित पीजीटी परीक्षा का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश*
दिनांक- 17 अगस्त 2021
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज में जारी पीजीटी परीक्षा का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटो को परीक्षा को सकुशल,शांति पूर्वक एवं नकलविहीन संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि जनपद में पीजीटी परीक्षा हेतु एमएलके पीजी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है,पीजीटी की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को दो पालियों 9:30 से 11:30 तथा 2:30 से 4:30 में संपन्न होगी।
दिनांक 17 अगस्त को एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 442 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 358 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुआ गया। द्वितीय पाली में 333 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 286 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुआ गया।
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी कक्षों में कक्ष निरीक्षक के अतिरिक्त एक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से चेकिंग की गई, यह भली-भांति सुनिश्चित किया गया कि किसी के पास किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज ना हो। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम, जी आई सी प्रधानाचार्य  चंदन पांडेय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने