दारागंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ओला कैब चालकों ने मुसाफिर आयुष उपाध्याय की जमकर पिटाई की। इसके बाद वे उसे जबरन कार में बैठाकर घुमाते भी रहे। इसी बीच अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो कैब चालकों को पकड़ लिया। तब जाकर पीडि़त युवक की जान बच सकी। भुक्‍तभोगी की तहरीर पर पुलस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक शहर के अलोपीबाग मोहल्‍ले में रहने वाले आयुष उपाध्याय ने मंगलवार को सिविल लाइंस बस स्टैंड से ओला कैब को रिजर्व बुक किया और फिर उससे से जौनपुर गया था। वहां से लौटने के बाद ओला कैब चालक ने पैसा मांगा तो आयुष ने अलोपीबाग में देने के लिए कहा। तब ओला चालक उसे लेकर अलोपीबाग गया। वहां फिर आयुष ने कहा कि उसके घरवाले आएंगे तब वह उसे पैसा देंगे। इसी बात को लेकर चालक और आयुष के बीच विवाद हो गया झगड़ा बढ़ने पर कैब चालक ने फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया। इसके बाद वे सभी मिलकर की पिटाई करने लगे। उसे जबरन बैठाकर कार में काफी देर तक घुमाते और पीटते भी रहे। इसी बीच किसी तरह भुक्‍तभोगी ने डायल 112 पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी। खबर मिलते ही दारागंज पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित चालकों को पकड़ लिया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने