कटान प्रभावित व्यक्तियों को प्रदान की 26.44 लाख की आर्थिक सहायता
बहराइच 17 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील कैसरगंज के ग्राम गोड़हिया नम्बर 3 के अमरिका, गुलाब, संतोष, झांगुर, सूबेदार, जवाहिर व गुरूप्रसाद, ग्राम मझारा तौकील के किशुन, रजपतिया, संजू देवी व चन्द्रिका, तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम बौण्डी के बदलू, सुरेश गोपीचन्द्र व बच्छराज, तिगड़ा के श्रीराम सिंह, चौकसाहार के इतवारी, सियाराम, कैलाश, हरिद्वारी व किशोरी, बेलामकन के त्रिलोकी यादव व राजवती तथा तहसील महसी के ग्राम माझादरियाबुर्द के इन्दु देवी, मैकू व शान्ती देवी का पक्का/कच्चा मकान घाघरा/सरयू नदी में कटान के कारण नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रत्येक प्रभावित को 95 हजार 100 रू. गृह अनुदान प्रदान की गयी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसील कैसरगंज के ग्राम गोड़हिया नम्बर 3 के 34, नानपारा के ग्राम चौकसाहार व पाठकपुरवा के 04 तथा महसी के ग्राम माझादरियाबुर्द के 04 व्यक्तियों का आवासीय झोपड़ी कटान से नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को 4100 रू. गृह अनुदान की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। इस प्रकार कुल 26 लाख 44 हजार 800 रू. कटान प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know