NCR News:राजधानी में मंगलवार को 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, एक मरीज की मौत हुई। इस दिन 53 मरीज स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,764 हो गई है, जिनमें से 14,12,333 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,082 है। सक्रिय मरीजों की संख्या 349 रह गई है। इनमें से 85 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 235 मरीज हैं।कोविड केयर केंद्रों में अब सिर्फ एक ही रोगी भर्ती है। दिल्ली में संक्रमण दर 5.60 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 55,371 टेस्ट किए गए हैं। रोजाना की तुलना में करीब 25 हजार टेस्ट कम हुए। कुल हुई जांच में 43,167 आरटी-पीसीआर से और 12,204 एंटीजन से हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know