वध के लिए ले जाये जा रहे 12 गोवंश बरामद, दो गिरफ्तार,डीसीएम व मोबाइल फोन बरामद

बहराइच। थाना पयागपुर पुलिस ने 12 गोवंशों से लदी एक डीसीएम को सोमवार को प्रातः बनकटा गांव के पास पकड. लिया। जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह द्वारा टीम गठित कर बनकटा गांव के पास से सोमवार को प्रातः करीब 4 बजे एक डीसीएम पर लदे 12 गोवंशों के साथ दो अभियक्तयों को गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके से डीसीएम चालक व एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा।

मुखबिर की सूचना पर ग्राम बनकटा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद शुक्ल व लल्लन पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम बनकटा थाना पयागपुर के रूप में की गई। जिनके पास से 12 राशि गोवंश, एक डीसीएम यूपी 40 एटी 1066, एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर मुअसं. 272/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्ररता अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। बरामद 12 गोवंशों को ग्राम त्रिकोलिया थाना पयागपुर गौशाला में देखभाल के लिए सुपुर्दगी में दे दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह, उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, उप निरीक्षक आनेन्द्र यादव, हे.का.विकास मिश्रा, का.अजय राय, का.विवेक कुमार, का.आशीष कुमार सिंह, का.प्रदीप मौर्या, का.रवि शकर यादव शामिल रहे।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने