राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न,11 सितम्बर 2021 को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
बहराइच 17 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि आगामी 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में जनता को अधिकाधिक लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के दृष्टिगत अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, राजेश कुमार-प्रथम के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी, कलेक्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा अन्य के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 में सुनिश्चित कराया जाय। 
साथ ही सभी अधिकारियों को पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किये गये। इससे पूर्व एल0डी0एम0, जनपद के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों एवं प्राविधिक स्वयं सेवकों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 की भव्य सफलता हेतु बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने के भी निर्देश दिये गये है। 

हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने