अम्बेडकरनगर : जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत जहाँगीरगंज कस्बा निवासी युवा समाजसेवी रेहान बरकाती पर रक्तदान का जुनून सवार है ।और वही अब तक वह लगातार छटवीं बार रक्तदान कर चुके है।जो जहाँगीरगंज क्षेत्र के इलाके मे रक्तदान करने का एक रिकार्ड है ।वह हर खुशी के मौके पर रक्तदान करना नहीं भूलते। रेहान बरकाती की प्रेरणा से कई युवा इस अभियान में शामिल हुए हैं तथा युवाओं की टोली हमेशा जरूरतमंद को खून देने के लिए तैयार रहती है वह लगातार ब्लड डोनेशन करते आ रहे हैं। उनकी प्रेणता लेते हुए समाजसेवी शाहनूर उर्फ गुड्डू राईन,इंजीनियर अरमान अली,राजन यादव,नमन पाण्डेय ने रक्तदान किया है इस संबंध में रेहान बरकाती बताते हैं किसी के लिए रक्तदान करना तथा उसकी जान बचाने से बड़ा कार्य ओर कुछ हो ही नहीं सकता है। इसमें बहुत खुशी का अनुभव होता है तथा अंतरआत्मा को संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में जान है तब तक वह रक्तदान करने को तैयार हैं। विश्व रक्तदान दिवस के पूर्व संध्या पर पंख उड़ान संस्था के तत्वावधान मे जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर मे अपना छटवां रक्तदान किया। और पंख उड़ान संस्था के अध्यक्ष मन्प्रीत सिंह उर्फ अंशु बग़्गा द्वारा रेहान बरकाती को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।रेहान बरकाती ने कहा जैसे ही रक्तदान के लिए निर्धारित अवधि पूरी होगी फिर मैं रक्तदान के लिए तैयार हूं।आपको बता दें कि रक्तदान के साथ-साथ समाज की सेवा के लिए हमेशा तन मन धन से तत्पर रहते हैं उनके इस रक्तदान हौसले को देखते हुए कई युवा रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं। रक्तदाताओं की सूची लगातार बढ़ रही है तथा सभी रेहान बरकाती को प्रेरणास्त्रोत मानते हुए रक्तदान कर रहें हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने