संक्रमण की दर काफी हद तक काबू में आ चुकी है।  तीन महीने ऐसा बाद हुआ है जब एक दिन में 10 से कम मरीज मिले हैं। शनिवार को पांच नए मरीज मिले, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 300 से कम होकर 278 तक पहुंच गई है। रविवार को 5345 सैंपल की मिली रिपोर्ट में पांच मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


इसमें भी बीएचयू में सबसे अधिक तीन, मंडुवाडीह में एक मरीज मिला है जबकि 60 वर्षीय एक संक्रमित मरीज के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई रिकार्ड ही नहीं मिला है। इसके अलावा बीएचयू में भर्ती नरोत्तमपुर निवासी 57 वर्षीय पुरुष, पहड़िया निवासी 63 वर्षीय महिला, कैंसर अस्पताल में भर्ती बरियारपुर निवासी 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।रविवार को 28 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए और तीन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इधर, मरीजों की कम संख्या व नियमों की सख्ती के चलते अब निजी हास्पिटल संचालक स्वयं ही सीएमओ कार्यालय में आवेदन देकर कोविड अस्पताल की अनुमति समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी ने दो निजी कोविड अस्पताल की मान्यता को सशर्त समाप्त कर दिया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने