नालियां चोक,रास्ते में कीचड़ व गंदगी

निकलने वाले गिरकर हो रहे चुटहिल

उरई जालौन।गांव  की नालियां ना बनी होने व सफाई ना होने से रास्ता हर मौसम में कीचड़ व गंदगी से भरा रहता है गांव के लोगों को ऐसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है जिससे कई बार बच्चे व बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो चुके हैं कई वर्षों से चल रही इस समस्या की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं डकोर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अटरिया हरिजन बस्ती में नालियां ना बनी होने से लोगों के घरों का पानी सड़क पर भरा रहता है इसी रास्ते से ट्रैक्टर बाहर निकलने से गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे हर मौसम में गंदगी व कीचड़ भरा रहता है लोगों को पैदल भी इसी गंदगी से भरे रास्ते से निकलना पड़ता है जिससे लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं गंदगी बदबू की वजह से लोग घर के बाहर चबूतरो पर भी नहीं बैठ पाते हैं वही कीचड़ व गंदगी से मच्छर व अन्य कीटाणु भी फैलते हैं ।जिससे चलते गांव के बाशिंदे कई वर्षों से परेशान हैं गांव के संजीव कुमार, शिवकुमार ,समरथ मुन्ना,दीपक, बलराम ,सुरेंद्र ,श्रीकांत, महेश, राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि कई वर्षों से समस्या होने व शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है  गांव में कभी कभार  सफाई  होती है ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग कर शीघ्र ही नाली व सड़क बनवाई जाए।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने