मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 13 मार्च। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में शून्य तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 03 है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 373948 कुल प्राप्त रिपोर्ट 373365 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4145 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 369220 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1372 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1360 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 583 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 170499 कुल प्राप्त रिपोर्ट 169916 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2119 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 167797 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 583 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 572 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 583 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7312 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7312 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 473 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6839 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 12 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 12 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 196137 कुल प्राप्त रिपोर्ट 196137 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1553 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 194584 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 777 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 776 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 49 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4145 कुल ठीक हुए केस 1578, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 77, होम आईसोलेशन ओवर 2487 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 03 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 02 है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर शून्य तथा तहसील सदर 02 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know