औरैया // दिबियापुर नगर के परिषदीय स्कूल में कायाकल्प योजना अधूरी रहने की खबर को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को प्रधानाध्यापिका ने स्कूल में गेट लगवा दिया। इसके साथ ही कायाकल्प संबंधी अन्य कार्य के लिए बीएसए को पत्र सौंपा है प्राथमिक स्कूल दिबियापुर में गेट टूटा होने के कारण जानवर अंदर घुस जाते थे स्कूल में इंटरलॉकिंग भी उखड़ी पड़ी है कक्षाओं में दरवाजा नहीं है किचन के जंगले भी चोरी हो गए हैं छह मार्च को इस स्कूल की दुर्दशा संबंधी खबर को अमर उजाला ने प्रकाशित किया था इसे संज्ञान में लेकर प्रधानाध्यापिका अनीता राजपूत ने स्कूल का गेट सही करवा दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में कायाकल्प के तहत अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। बीएसए को इस संदर्भ में पत्र सौंपा है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know