महिला चौकी प्रभारी नीलम सिंह ने एक दंपत्ति का करवाया समझौता, दंपत्ति खुशी खुशी राजी हुए

जालौन (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की उम्मीदों पर खरी उतरती जिले की  पहली महिला चौकी प्रभारी नीलम सिंह शासनादेश के बाद जनपद जालौन के जालौन कोतवाली में स्थापित की गई पहली महिला चौकी ने सकारात्मक संकेत देना शुरू किया । आज़ महिला पुलिस चौकी में एक दम्पत्ति एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की तहरीर लेकर आए थे । रिंकी वर्मा  पत्नी राघवेंद्र वर्मा व राघवेंद्र वर्मा  दोनो ही जालौन के निवासी है  लेकिन महिला चौकी प्रभारी नीलम सिंह ने दोनों पक्षों को सम्मान सहित बैठा कर एक एक करके दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना और मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले तो दोनों पक्षों को शांत कराया फिर समझाया । काफी देर तक समझाने के बाद आखिरकार दोनों पक्षों को समझ आया कि गलतफहमी हुई है । इसके बाद दोनों पक्षों ने समझदारी दिखाते हुए अपने अपने प्रार्थनापत्र बापस लिए और सुलहनामा लिखकर दिया और हंसी खुशी अपने परिवार के साथ अपने घर चले गए । मौके पर पहुंची महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी, एसआई ललित कुमारी, महिला परामर्श केंद्र की सदस्य गरिमा द्विवेदी, दीवान ऋषि राजन, शिवभूषण ,महिला कांस्टेबल सविता मौजुद रही ।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने