*महिला मरीज की मौत , चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप।*
*अयोध्या*
कुमारगंज थाना क्षेत्र के घोडवल गांव निवासी महमूद अली पुत्र महबूब अली ने आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी रेहाना बानो को अचानक पेट में दर्द होने के कारण दिनांक 6/3/2021 को समय करीब 5:00 बजे शाम को श्रीमती श्यामा देवी सेवा सदन रानिकपुर में डॉक्टर राजबक्स को दिखाया,वहां पर मौजूद डॉक्टर और नर्स ने मेरी पत्नी को ले जाकर अंदर देखा और वापस आकर नर्स कल्पना व माही साथ में मौजूद अन्य डॉक्टर कंपाउंडर ने कहा कि पेट में बच्चा मर चुका है। बिना अल्ट्रासाउंड किए उन्होंने यह साबित कर दिया कि बच्चा मर चुका है, जिसकी सफाई तत्काल करनी पड़ेगी नहीं तो इंफेक्शन हो जाएगा और बचना मुश्किल हो जाएगा,हमारे यहां ऐसे तमाम केस आते हैं और हमारी पूरी जिम्मेदारी है। बस आप पैसों का इंतजाम करके रखें और इन्हें कुछ नहीं होगा।डॉक्टर के बताने पर मै डर गया और उनकी जिम्मेदारी लेने पर उस पर विश्वास हो गया तब डॉक्टर ने भर्ती कर दिया।
₹10,000 इंतजाम करके हॉस्पिटल में जमा कर दिया तब हमने कहा जैसा भी सही हो आप इलाज करो 5/3/2021 को सफाई किया फिर पुनः दर्द न रुकने के कारण 6/3/2021रात में हमने 5000 फिर जमा किया उन्होंने फिर दोबारा सफाई किया फिर 7/3/2021 डॉक्टर की लापरवाही से अचानक तबीयत खराब हुई और मृत हो गई।शिकायतकर्ता ने बताया कि कुमारगंज में हमने सूचना दिया और कोई भी कार्यवाहीं नहीं हुई।
*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know