‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अंर्तगत मार्च 2021 में महिलाओं तथा बच्चों में ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ थीम के माध्यम से सशक्त व स्वावलंबी बनाने हेतु  गतिविधियों का आयोजन

1 से 7 मार्च 2021 तक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव किये ऐसी महिलाओं की पहचान प्रत्येक जनपद द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में की जायेगी

1 से 10 मार्च 2021 तक  राज्य स्तर से यूनिसेफ उ0प्र0 के माध्यम से ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ माॅडयूल पर विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों की मास्टर ट्रेनिंग
8 मार्च 2021 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा ईवेन्ट ‘‘अनंता‘‘ के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत् महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंॅचाया जायेगा

10 से 31 मार्च 2021 तक माॅस्टर प्रशिक्षकों द्वारा अन्य विभागों व विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा

लखनऊ: दिनांक: 28 फरवरी, 2021

निदेशक महिला कल्याण एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अंर्तगत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना में प्रतिभाग किया जा रहा है। इसी क्रम में ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के मुख्य उद्देश्यों के दृष्टिगत माह मार्च 2021 में दोनों विभागों द्वारा महिलाओं तथा बच्चों में ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ थीम के माध्यम से उन्हें सशक्त व स्वावलंबी बनाने हेतु  गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
श्री राय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ को समाज में जन सामान्य तथा विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों के मध्य प्रभावी बनाने हेतु यूनिसेफ के सहयोग से विशेष ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ माडॅयूल तैयार किया गया है व माह मार्च में इसी माडॅयूल के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
श्री राय ने बताया कि 1 से 7 मार्च 2021 जिनके प्रयासों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव किये हों, जिनकी सफलता की कहानी दूसरों हेतु प्रेरक हो, जिन्होंनें महिलाओं व बच्चों के विकास, सुरक्षा व संरक्षण हेतु असाधारण कार्य किये हों तथा महिला कल्याण या बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अंर्तगत कार्यरत् कोई प्रतिभावान, सरवाइवर, प्रेरक महिला को प्रत्येक जनपद द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ऐसी महिलाओं की पहचान की जायेगी। 1 से 10 मार्च 2021 राज्य स्तर से यूनिसेफ उ0प्र0 के माध्यम से ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ माॅडयूल पर विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों की मास्टर ट्रेनिंग का कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।


श्री राय ने बताया कि 4 से 7 मार्च तक समस्त जनपदों के जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आपसी समन्वय कर नामित ‘‘मास्टर प्रशिक्षकों‘‘ (महिला कल्याण विभाग से नामित जिला बाल संरक्षण ईकाईयों व महिला शक्ति केन्द्र के कार्मिक तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से नामित मुख्य सेविकायें) कारोस्टर तैयार करेंगें जिससे 10 से 31 मार्च के मध्य अन्य विभागों व विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को प्रशिक्षित करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा सके। जिनमें समस्त संबंधित विभागों के कम से कम 2 प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय ईकाईयांॅ यथा जिला बाल संरक्षण ईकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाॅप सेन्टर, मुख्य सेविका तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकायें शामिल होंगीं।
श्री राय ने बताया कि 8 मार्च 2021 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभाग द्वारामेगा ईवेन्ट ‘‘अनंता‘‘ के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत् महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों जैसे - टी0वी0, रेडियो, एफ0एम0, कम्यूनिटी-रेडियो, टाॅक शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन तक पहुंॅचाया जायेगा। 10 से 31 मार्च 2021 तक माॅस्टर प्रशिक्षकों द्वारा अन्य विभागों व विभागीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को ‘‘सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार‘‘ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने