प्रयागराज माघमेला 2021 में अब कल्पवास भी शुरू हो गया है। संगम की रेती पर लगे माघ मेले में स्वास्थ्य विभाग की मशक्कत इस बार बड़ी चुनौती के बावजूद कम हो रही है। मेला क्षेत्र के दोनों बड़े अस्पतालों में मरीज अनुमान की अपेक्षा काफी कम आ रहे हैं। वजह है इस बार लागू हुआ कोविड कार्ड फार्मूला, जिसके तहत कल्पवासी अपने जिलों से ही स्वास्थ्य की कम्प्लीट जांच कराकर आए हैं।
ओपीडी में मरीजों की संख्या कम
माघ मेले के गंगा और त्रिवेणी अस्पतालों में ओपीडी में औसत 50 लोग ही अपने आप को दिखाने आ रहे हैं। इनमें कल्पवासियों की संख्या आठ या 10 ही देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की जो टीमें शिविरों में जा भी रही हैं उन्हें भी जांच में किसी कल्पवासी में बड़ी बीमारी या कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं।
कोविड कार्ड का निर्देश दरअसल शासन ने माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए ही दिया था। अन्य श्रद्धालुओं पर यह अनिवार्य नहीं है। माघ मेले में करीब एक लाख कल्पवासी बसे हैं और अस्पतालों की ओपीडी से संकेत मिल रहे हैं कि कोविड कार्ड की अनिवार्यता के चलते सभी कल्पवासी अपने जिलों से पूरी तरह स्वस्थ होकर ही आए हैं।
माघ मेले में अब तक एक भी कल्पवासी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं। केवल मेला ड्यूटी पर आए पुलिस कर्मी व अन्य लोग ही अब तक पॉजिटिव पाए गए।
आगामी माघ मेला और कुंभ मेले को मिली नई व्यवस्था
तीर्थराज प्रयाग में आगामी माघ मेला और कुंभ मेलों में स्वस्थ होकर ही आने के लिए नई व्यवस्था शासन को मिल गई है। अब कोविड कार्ड भले ही न बने लेकिन स्वस्थ दर्शाने के लिए कोई दूसरा कार्ड लागू किया जा सकता है।
माघ मेले के सब चार्ज डाक्टर आरएस ठाकुर कहते हैं कि कोविड कार्ड अन्य जिलों में तभी बने हैं जब कल्पवासी स्वस्थ रहे। इससे प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग का काम आसान हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know