अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बहराइच 29 जनवरी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि खाद्य सुरक्षा कार्य अन्तर्गत पीठासीन अधिकारीवार योजित वादों का नियमित रूप से समीक्षा करते रहें। श्री पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिया कि योजित वादों में प्रभावी पैरवी की जाय ताकि अधोमानक व असुरक्षित खाद्य पदार्थ का विक्रय करने वाले दोषी व्यक्तियों को सजा व जुर्माना से दण्डित किया जा सके।
बैठक के दौरान श्री शर्मा ने बताया कि माह दिसम्बर 2020 में 202 निरीक्षण, 19 छापे की कार्यवाही के दौरान 20 नमूने संग्रहीत किये गये हैं। श्री पाण्डेय ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपमिश्रण, अधोमानक, असुरक्षित खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के उद्देश्य से प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही कर अधिक से अधिक नमूने संग्रहीत किये जायें।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग केन्द्र मोहन कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know