*अधिवक्ता की सुरक्षा ही देश में संविधानिक मुलाधिकार एवं लोकतंत्र की सुरक्षा है??*
👉✍️👌👌👌👌👌👌👌
*अधिवक्ता सुरक्षा, केवल अधिवक्ता ही नहीं, देश में, देशवासियों के विधि एवं संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा गारंटी है।*
*अधिवक्ता केवल एक शब्द ही नहीं है संविधान एवं विधिक,अधिनियम, नियम, उपनियम व कानूनों का शब्द सार है।*
*अधिवक्ता केवल एक व्यक्ति ही नहीं है बल्कि संविधान एवं विधि का देशवासियों की अभिव्यक्ति का विचार भी है।*
*अधिवक्ता एक वक्ता है, प्रवक्ता हहै, देश एवं देशवासियों की संविधान एवं विधि अधिकारो, मानवाधिकारों की,,, गुंडे बदमाश, गैगस्टर माफिया व संविधानिक पदाधिकारियों, शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों के भ्रष्टाचार कदाचार से सुरक्षा और संविधानिक विधि अनुसार,सत्य न्याय दिलाने वाला ऐकेला साधनहीन, सरकारी संरक्षण से वंचित व वित्तविहीन तथा सदैव असुरक्षित माहौल में भी देशवासियों के संविधानिक व विधिक अधिकारो का प्रवक्ता है।*
*इसलिए देश व देशवासियों के संविधान एवं विधिक अधिकारो, मूल अधिकारों व मानव अधिकारों की सुरक्षा तथा देश में सत्य, न्याय एवं प्रमाण आधारित न्यायिक व्यवस्था की रक्षा सुरक्षा के लिए अधिवक्ताओं की सुरक्षा की विधिक गारंटी सुनिश्चित किए जाने के लिए*
*"एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट"*
*लागू किया जाना संविधानिक एवं विधि व्यवस्था के लिए, लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए, जनहित व न्यायहित में अति आवश्यक है।*
*इसके अलावा अधिवक्ता सुरक्षा वे कल्याण के लिए ,देश में अधिवक्ता की सुरक्षा, देश की व देशवासियों की संविधानिक एवं विधिक मूल अधिकारों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में संसद द्वारा कानून पारित कर " एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट" अविलंब लागू किया जाना चाहिए ।* *तथा एडवोकेट हित व कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट की स्थापना कर केंद्र व राज्य सरकार को अपना एकमुफ्त सुनिश्चित बजटीय निर्धारित अंश नियमित रूप से अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट में देना कानूनी रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि अधिवक्ता स्वतंत्र रूप से, निर्भीक निष्पक्ष व निष्पक्ष होकर सत्य न्याय और प्रमाण आधारित देशवासियों की संविधान एवं विधिक कानूनी मूल अधिकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर सकें।देश वासियों को न्याय दिला सके।*
*सुरेंद्र कुमार एड*
*अध्यक्ष*
*लोनी बार एसोसिएशन*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know