गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
 अंबेडकर नगर 30जनवरी 2021। नगर पालिका परिषद अकबरपुर की ओर से पानी के अपव्यय को रोकने व जल के प्रति चेतना जागृत करने के लिए हर सालों रुपए खर्च कर जनता को पानी बचत की सीख दी जा रही है, लेकिन जब विभाग ही पानी के अपव्यय के प्रति सजग ना हो तो जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है।
 ज्ञात हो कि शहजादपुर में प्रतिदिन टूटी व लीकेज पाइप लाइनों से सैकड़ों गैलन पानी व्यर्थ बह जाता है, इसके लिए नगर पालिका  की लापरवाही सामने आती हैं। कस्बे के शहजादपुर पूर्वी नाका पर पाइप लीकेज की समस्या को लगभग 1 माह से नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को बताने के पश्चात भी पाइप लीकेज को बंद करवाने का प्रयास नहीं किया गया। पानी अनमोल है इसे व्यर्थ ना बहने दें, "जल ही जीवन है, जल है तो कल है" यह नारे और श्लोगन हमें किताबों और  नगर पालिका परिषद अकबरपुर की ओर से चलाए जा रहे जल संदेश के तहत सुनने व देखने को मिलते है। लेकिन प्रश्न यह है कि जनता को जल जागृति के उपदेश देने वाला विभाग ही जल के अपव्यय को लेकर गंभीर नहीं है तो भला जनता जल का अपव्यय कैसे रोकेगी। शहर में पानी पाइप लाइन लीकेज की समस्या से आमजनता त्रस्त है। विभाग के कर्मचारियों के संज्ञान में होने के पश्चात भी गली-मोहल्लों में लीकेज पाइप-लाइनों को कई माह तक ठीक नहीं किया जाता है, जिससे जनता परेशान होती रहती है। इतना ही नहीं लीकेज के साथ ही व्यर्थ बहने वाले पानी के सड़कों पर भराव रहने से सड़कें टूट जाती है।समय रहते पानी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करने से पानी की बर्बादी भारी पड़ रही है। इसके जनता में जागरूकता से पहले विभागीय स्तर पर जागरूकता का सबक लेना जरूरी है, ताकि व्यर्थ बहते पानी को रोका जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने