अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में
अंबेडकरनगर। वैक्सीनेशन के चौथे चरण में शुक्रवार को जिले के 11 अस्पतालों में बने 27 बूथों पर महाअभियान चला। वैसे तो वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 10 बजे प्रारंभ होना था, लेकिन अत्यंत खराब मौसम के चलते लगभग सभी बूथों पर आधा घंटा विलंब से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। शाम पांच बजे के बाद समाप्त हुए टीकाकरण के बाद 3133 कोरोना योद्धाओं की तुलना में 2862 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। इस बीच टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने न सिर्फ कुछ बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया, बल्कि जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।कोरोना से जंग जीतने के लिए जिले में महाअभियान चलाकर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। 16 जनवरी को प्रथम, 22 को द्वितीय व 28 जनवरी को तृतीय चरण के सफल अभियान के बाद 29 जनवरी को चौथे चरण का महाअभियान चला। गुरुवार को चले महाअभियान में जहां 11 केंद्रों के 28 बूथों पर टीकाकरण का कार्य हुआ था, वहीं शुक्रवार को चौथे चरण में 11 केंद्रों के 27 बूथों पर कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया। वैसे तो टीकाकरण का कार्य सुबह 10 बजे से प्रारंभ होना था, लेकिन अत्यंत खराब मौसम होने के चलते ज्यादातर बूथों पर आधा घंटा विलंब से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हुआ।स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर 5-5 कर्मचारियों को लगाया गया था। जिन कोरोना योद्धाओं को टीका लगना था, उन्हें एक दिन पहले ही उनके मोबाइल पर संदेश भेज दिया गया था। शाम पांच बजे के बाद जब टीकाकरण का कार्य संपन्न हुआ, तो 3133 कोरोना योद्धाओं की तुलना में 2862 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग चुका था।सीएमओ कार्यालय के अनुसार संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में दो बूथों पर 250, जिला अस्पताल के तीन बूथ पर 375 व राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चार बूथों पर 398 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। सीएचसी जलालपुर के दो बूथों पर 250, भियांव सीएचसी के दो बूथों पर 183 को टीका लगा। सीएचसी टांडा के चार बूथों पर पहुंचे 363 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। सीएचसी भीटी के दो बूथों पर 180, सीएचसी कटेहरी के दो बूथों पर 222, सीएचसी रामनगर के दो बूथों पर 228 तथा सीएचसी जहांगीरगंज के दो बूथों पर 250 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। सीएचसी बसखारी के दो बूथ पर 163 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
कोल्ड चेन में रखवाई गई बची वैक्सीन कोल्ड चेन प्रभारी पारसनाथ ने बताया कि शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य समाप्त होने के बाद शेष बचीं वैक्सीन कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित अस्पताल में बनी कोल्ड चेन में रखवा दी गई। बताया कि बसखारी, टांडा, जहांगीरगंज, कटेहरी, भीटी, संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, सीएचसी रामनगर में स्थापित कोल्ड चेन में संबंधित अस्पताल में शेष बची वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया। जिला अस्पताल में शेष रह गई वैक्सीन को संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, जबकि राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में शेष बचीं वैक्सीन को सीएचसी टांडा में बने कोल्ड चेन में रखवा दिया गया।चार व पांच फरवरी को फिर लगेगा टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हेमंत ने बताया कि जिन कोरोना योद्धाओं का नाम टीकाकरण के लिए शासन को भेजा गया, लेकिन चार चरणों में चले अभियान में उनका नाम नहीं आ सका, उन्हें अब आगामी चार व पांच फरवरी को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अभी तक शासन से लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। शासन के दिशा निर्देशानुसार ही अस्पताल का चयन व बूथों का निर्धारण होगा।सुचारू रूप से चला अभियान शुक्रवार को वैक्सीनेशन के चले चौथे चरण में 11 केेंद्रों के 27 बूथों पर महाअभियान चला। 3133 कोरोना योद्धाओं को टीका लगना था। इसी तुलना में 2862 को टीका लगा। अस्पतालों में शेष रह गईं वैक्सीन को सुरक्षा के बीच संबंधित अस्पताल में बने कोल्ड चेन में रखवा दिया गया है। सभी बूथोें पर टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know