कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी
बहराइच 29 जनवरी। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि उत्तर पदेश पाॅवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराने की अन्तिम 31 जनवरी 2021 निर्धारित है। श्री रघुवंशी ने एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) एलएमवी-4वी (निजी संस्थान) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि अपने से सम्बन्धित उप केन्द्रों पर 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर समाधान योजना का लाभ उठायें।
अधी.अभि. श्री रघुवंशी ने बताया कि ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जिनके द्वारा अभी तक पंजीकरण नहीं कराया गया वे 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर माह नवम्बर 2020 तक के बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 प्रतिशत वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा। जिसके बाद ही पंजीकरण पूर्ण होगा तथा उपभोक्ता को अपने समस्त बिल का भुगतान विलम्बतम 28 फरवरी 2021 तक करना होगा।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता या उपखण्ड अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सी.एस.सी. केन्द्रो पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं इसके अतिरिक्त उपभोक्ता स्वयं भी उ.प्र.पा.का.लि. की वेबसाइट यूपीएनर्जी डाट इन पर भी अपना पंजीकरण कर सकते है तथा आॅनलाइन प्रक्रिया की जानकारी यूट्यूब डाट बीई लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। योजना की समाप्ति उपरान्त बकाये की धनराषि धारा-3 एवं धारा-5 (आर.सी.) के माध्यम से वसूल की जायेगी।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know