शासन के निर्देशानुसार जनपद में किसान कल्याण मिशन का क्रियान्वयन आगामी 06 जनवरी 2021 से किसान कल्याण मिशन के रूप में विकासखंडवार अभियान के रूप में चलाया जाना हैं। इस अभियान के 03 प्रमुख भाग होंगे। प्रथम भाग में कृषि एवं सहवर्गी सेक्टर की वृहद् प्रदर्शनी का आयोजन, द्वितीय भाग में किसान गोष्ठियों तथा तृतीय भाग में विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किए जाने संबंधी कार्यक्रम संचालित किए जाने विषयक हैं ।
आगामी 06 जनवरी 2021 से प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों से आच्छादित होने वाली विधान सभा क्षेत्रों में एक विकासखंड में अभियान का क्रियान्वयन कर इसे तब तक जारी रखना है जब तक समस्त विकास खंड आच्छादित न हो जाएं ।
रिपोर्ट - प्रेम प्रकाश शुक्ला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know