बलरमपुर । मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार जिला बालसरंक्षण समिति की बैठक आयोजित की जानी थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 04 दिसम्बर को विकास भवन सभागार बलरामपुर में जिला बालसरंक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सपोर्ट विषयों पर क्षमता वृद्धि हेतु चर्चा की गई एवं प्रस्तावित कार्ययोजनाओं से सभी को अवगत कराया गया । साथ ही सभी से सुझाव मांगा गया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चयनित 15 विशेषज्ञ परामर्श दाताओं को जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा हस्ताक्षरित शक्ति सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डा0 सी0के0 पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, डा0 अरुण कुमार डिप्टी सीएमओ बलरामपुर, नीलेश प्रताप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, वेद प्रकाश चैधरी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रदीप कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति बलरामपुर, डा0 वन्दना सिंह सहायक प्रवक्ता एमएलके0 पीजी0 काॅलेज बलरामपुर, डा0 अन्जुम मेंहदी प्रवक्ता एमपीपी इण्टर काॅलेज व अन्य लोग उपस्थित रहे।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know