*हरे पेड़ों की कटान जोरों से जारी वन विभाग मौन*
 
 *उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच*

 नानपारा (बहराइच) सरकार जहां हरे भरे पेड़ों की कटान रोक कर पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। वहीं नानपारा रेंज के विकास खण्ड  शिवपुर के अंतर्गत  कई जगह जैसे   देवदत्त पुर पिपरी मैना नेवरिया. शंकरपुर लक्ष्मणपुर बस्थनवा.......इन दिनों हरे पेड़ों की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है।

बताते चले कि कुछ दिन पहले  ग्राम सभा ......के  ईरद गिर्द हरे भरे पेड़ों की संख्या इतनी अधिक थी कि लोग वहां दिन में भी जाने से डरते थे , किन्तु इधर हरियाली के दुश्मनों की नजर इस पर ऐसी पड़ी की अब धीरे-धीरे यह ..... अपनी पहचान ही खो बैठा है।  एक तरफ करोड़ों रुपया सरकार हर साल पौधा लगवाने में लगा रही है तो दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदारों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं  हरे भरे शीशम और नीम  के पेड़ों की कटान चरम सीमा को पार कर रही जब इसकी  शिकायत मीडिया  कर्मियों को मिलती है तब मीडिया कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कवरेज करते हैं कवरेज करने के बाद विभाग अधिकारी को सूचना दिया जाता है उसके 10 मिनट बाद वन विभाग के अधिकारी तुरंत ठेकेदारों को अवगत करा दिया जाता है फिर दबंग ठेकेदार जान से मारने की धमकी देने लगता है  और मीडिया कर्मी के पीछे पड़ जाता है अब देखना यह है की क्या कार्रवाई होती है दबंग ठेकेदारों के ऊपर।


 बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने