उतरौला(बलरामपुर)कोतवाली उतरौला अंतर्गत सुभाष नगर कस्बा पुलिस चौकी बना पार्किंग का अड्डा । कुछ रसूखदार लोग अपने वाहनों की पार्किंग पिछले कुछ महीनों से लगातार कर रहे है जिनकी गाड़ियों की रखवाली पुलिस रात भर करती है !
सुबह होते ही रसूखदार अपने चौ पहिया वाहन लें जाते है दिन भर रोब झाड़ने के बाद शाम होते ही पुलिस चौकी में अपना वाहन देख भाल करने के लिए पुलिस चौकी में पार्क कर देते है । मित्र कहे जाने वाली पुलिस चाह कर भी चौकी में वाहन पार्क ना करने के लिए मना तक नही कर पाती अब ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि पुलिस चौकी को निजी पार्किंग स्थल बनाने वाले लोग कबतक अपना रसूख दिखाकर वाहन पार्क करते रहेंगे क्या इस मामले में कोई उच्च अधिकारी संज्ञान लेगा नगर वासियो में चर्चा जोरों पर है कि आखिर पुलिस  की क्या मजबूरी है जो पुलिस चौकी में निजी गाड़ियों की पार्किंग शुरू हो गयी है निजी वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा क्या कोई पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है अथवा रसूखदारों का वर्चस्व ही इतना बढ़ गया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि कस्बा पुलिस चौकी में निजी वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है निजी वाहन पार्क करने की जानकारी आप के द्वारा मिली है अगर निजी वाहन कस्बा चौकी उतरौला में पार्क किया जा रहा है तो कड़ी करवाई की जाएगी!

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने