.नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के खोखले वादे,वादे हैं वादों का क्या,कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना*
.
बात कर रहे हैं अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय जी का मेयर साहब करीब 6 महीने पहले भारी लाव लश्कर के साथ साहबगंज निवासी गौ सेवक हरिश्याम के आवास पहुंचकर उसे सम्मानित किया|बड़े न्यूज़ चैनलों में मेयर साहब ने अपना इंटरव्यू देकर अखबारों की सुर्खियां बने और मौके की नजाकत को देखकर मेयर साहब ने हरिश्याम को नौकरी देने की घोषणा भी कर दी.
.
फिर क्या था हरि श्याम और उसके परिवार के लोगों का खुशी का ठिकाना ना रहा मेयर साहब के झूठे आश्वासन से हरिश्याम का परिवार फूला ना समाया|उसको लगा की अब उसे गौशाला में नौकरी मिलेगी 6 महीने से लाचार और हताश गौ सेवक हरिश्याम मेयर साहब की चौखट पर दस्तक दे रहा है|और मेयर साहब से नौकरी की मांग करता है.
.
मेयर साहब उसे करीब 6 महीने से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं|इस दौरान करीब 60 से 70 बार हरि श्याम मेयर साहब के आवास पर नौकरी मांगने जा चुका है|लेकिन मेयर साहब के कोरे आश्वासनों के अलावा हरिश्याम को कुछ भी ना मिला थक हार कर हरि श्याम फिर पल्लेदारी के काम में लग गया|लेकिन उसे अभी भी  लगता है कि मेयर साहब उसे अभी भी नौकरी देंगे.
.
लेकिन साहब यह पब्लिक है सब जानती है|गरीब हरिश्याम के पास मेयर साहब की चौखट पर दस्तक देना ही बचा है|
.
मेयर साहब से अपील है की किसी का काम ना कर सके तो उसे कोरे आश्वासन ना दे| आखिरकार उन्हें जनता के बीच फिर जाना होगा।

अयोध्या ब्यूरो सुनील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने