औरैया जिले में किसानों को अब नहीं करना पड़ेगा धान बिक्री के लिए इन्तजार।
औरैया // औरैया जिले के सभी केन्द्रों पर अब किसानों को अपनी धान बेचने के लिए ज्यादा लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा सूचना के आधार पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पहले सभी केन्द्रों पर सिर्फ एक ही कांटा होता था जिससे देरी के चलते किसान अपनी धान खुले बाजर में बेच देते थे अब मंडी समिति के प्रत्येक केन्द्रों पर चार चार कांटें और बाहर वाले सभी केन्द्रों पर दो दो कांटे लगाने के आदेश दिए गए है जिससे किसानो को इंतजार न करना पड़े जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया अब जिले में प्रत्येक दिन 1200 कुंतल धान की खरीद होगी इससे पहले मात्र 300 कुंतल धान की खरीद ही हो पाती थी किसानों की धान की खरीद तय मात्रा के अनुसार नहीं हो पा रही थी जिससे यह बदलाव किया गया इसके बावजूद कहीं कोई शिकायत मिले तो तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचित करें उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know