चित्रकूट भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। इस मौके पर मुख्य रूप में प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी महान वीरांगना थी। उन्होंने ब्रिटिश शासन की गुलामी को कभी स्वीकार नहीं किया और पूरी ताकत के साथ अंग्रेजों से लड़ती रही। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि अपने जीवन में झांसी को गुलाम नहीं होने दिया और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए। जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जीवन बहुत ही संघर्ष का रहा। अपने बच्चे को पीठ में बांधकर अंग्रेजों से लड़ाई लडी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव शंकर सिंह, रमेश शुक्ला, हीरो मिश्रा, विजय मिश्रा, सुशील दुबे, शक्ति प्रताप सिंह, राज कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know