*साधन सहकारी केंद्र पर नही खरीदा जा रहा किसानों का धान*
बीमारी का बहाना बनाकर केंद्र प्रभारी हुई नौ दो ग्यारह
योगी सरकार में अधिकारी कर रहे लीपापोती
उत्तर प्रदेश बहराइच
तहसील मोतीपुर साधन सहकारी सीमित चन्दनपुर बढैया कलां मे हो रहा अजीब खेल सत्ता का दुरप्रयोग करने मे कोई कसर नही छोडते भाजपा के ही लोग योगी सरकार व भाजपा की बेजती करे जनता के समने भाजपा के पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह आपको बताते चले बढैया कलां सीमित पे गरीब परिवारों का नहीं तौला गया धान गरीब परिवार के लोग 900 रू प्रति कुंटल व्यपारियों के हाथ बेचने को मजबूर लेकिन सरकारी रेट 1885 रू0 प्रति कु0 है कुछ गरीब परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 नंबर पे फोन भी किया लेकिन कोई उत्तर न मिलने से गरीब किसानों मे बहुत आक्रोश देखा जाता है स्थानीये पत्रकारो ने गरीब किसान की बात को जिलाधिकारी के पास फोन को माध्यम से पूरी बात बताये जिलाधिकारी महोदय ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये सभी किसानों ने एक ही आवाज़ उठायी है अगर धान नहीं तौला गया तो हम सभी क्षेत्र के किसान एकजुट होकर भूखहड़ताल करेगे लेकिन योगी सरकार व जिलाधिकारी महोदय से सभी किसानों ने गुहार लगाई है की जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो
लेकिन मिहींपुरवा उपजिलाधिकारी महोदय ने न तो संज्ञान में लिया और न ही किसी पर कोई कार्रवाई किया।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know