।। अचानक मौसम बदलने से देर रात जमकर बरसे इन्द्रदेव ।।
औरैया // अचानक मौसम बदलने से आज रातभर जमकर इन्द्रदेव बरसे जिससे जनपद की तीनों तहसीलों में चारो तरफ पानी का भराव देखने को मिला जिन किसानो ने धान नहीं काट पायी उन किसानों के खेत पूरी तरह पानी से भर गए जिससे खेत में रखी धान डूब गयी इक्ट्ठा रखी धान पूरी तरह गिली हो गयी किसानो को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है एक तो धान का रेट कम और दूसरा पानी भर गया साथ साथ जिन किसानो ने पलेवा कर दिया था उन खेतों में अभी बुआई भी नहीं हो पायी थी कि तब तक उन खेतों में वारिस का पानी भर गया अब किसानो के सामने रबी की फसल समय की समय बुआई न कर पाने का संकट खड़ा हो गया है इस साल मौसम अनुकूल न रहने की बजह से रबी की फसल प्रभावित होगी साथ साथ किसानों की आमदनी में भी कमी देखने को मिल सकती है
,, एक कहावत है कि ऊपर वाला खुश तो सब अच्छा यदि नाराज हुआ तो सब कुछ बेकार हो जाता है ,,
यह कहावत किसानो के लिए सही साबित हो रही है मौसम अच्छा है तो किसानो को दुगना फायदा होता है वहीं विपरीत रहने पर किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता है किसानों की हमेशा एक ही माँग रहती है कि उचित समय पर उचित मुआवजा देने के लिए सरकार हमेशा गम्भीर रहे जिससे देश का किसान बेबजह आत्म हत्या एवं भूंखा न रहे यह सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए जब किसान खुश होगा तभी देश की तरक्की होगी क्यों कि 73 % देश हित में किसानो का हिस्सा आता है इसलिये किसानों का सही समय पर हर स्तर के अधिकारियों द्वारा हमेशा ध्यान रखा जाना चाहिए।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know