ब्रेकिंग अयोध्या

रामनगरी में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है तो वही 251 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति लगाने की भी तैयारी है। वहीं दूसरी तरफ उनके सेवक हनुमान जी महाराज की भी 215 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने की योजना बन रही है। यह मूर्ति हनुमान की जन्म स्थली पंपापुर किसकिंधा में लगाई जाएगी । इसके लिए श्री हनुमत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारी कर रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने सोमवार को श्री राम जन्म भूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनका ट्रस्ट हनुमान जी महाराज की जन्म स्थली किष्किंधा पंपापुर में दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति जो कि 215 फीट की होगी बनाने जा रहा है। मूर्ति निर्माण में करीब 1200 करोड़ की लागत आएगी इसके लिए ट्रस्ट देशभर में रथ यात्रा निकालकर चंदा एकत्र करेगा। उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 80 फीट का एक भव्य रथ भी भेंट किया जाएगा जो कि 2 साल में 2 करोड़ से बनकर तैयार हो जाएगा।


अयोध्या ब्यूरो सुनील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने