अंबेडकर नगर 31 अक्टूबर 2020। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय करने की सुदृढ़ व्यवस्था बनाए जाने हेतु नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक किया गया। इस दौरान इस हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों ने क्रय केंद्रों की भौतिक सत्यापन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित किए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में किसानों को धान तौल कराने में उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता होता है अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें यदि किसी भी किसान द्वारा कहीं से कोई शिकायत आती है तो क्रय केंद्र प्रभारी एवं इससे संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर सेंटर पर कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर होना अति आवश्यक है ।जिन क्षेत्रों में सेंटर नहीं खोले गए हैं अथवा अब तक नहीं खुला है उसे तत्काल प्रभाव से सोमवार तक खोलना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,समस्त उप जिलाधिकारी तथा समस्त नोडल अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय करने की सुदृढ़ व्यवस्था बनाए जाने हेतु नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक किया गया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know