राशन की दूकानों पर डोर स्टेप डिलीवरी की योजना पहले महीने में ही घटतौली का शिकार हो गई है। विकास खंड के तीन दर्जन से अधिक कोटेदारों ने गड़बड़ी दूर कराने की मांग करते हुए एसडीएम एके गौड़ को ज्ञापन दिया है।
जीवन लाल, प्रताप नरायन, नियाज अहमद, मायावती, नाजिम खां, अर्जुन कुमार, नानबाबू धर्मप्रकाश, जीवन लाल ने बताया कि इस महीने से शासन ने डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम शुरू की थी। हर कोटेदार के दूकान तक ठेकेदार खाद्यान्न की डिलीवरी करता है। कोटेदारों का आरोप है कि हर कोटेदार के खाद्यान्न में औसतन तीन क्विंटल अनाज कम रहता है। आरोप है कि ठेकेदार धमकी देकर खाद्यान्न दुकानों पर रखवा कर चला जाता है। कम खाद्यान्न मिलने के कारण कार्डधारकों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था अपने जेब से करनी पड़ती है।
नोडल अधिकारी एसडीएम एके गौड़ का कहना है कि कुछ कोटेदारों की शिकायत उनके पास आई है।
सभी कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि जब तक आबंटित खाद्यान्न तौल न करा लें तब तक ठेकेदार को खाद्यान्न की पावती न दें। किसी भी कार्डधारक को कम खाद्यान्न मिलने पर संबधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know