परिवहन विभाग की ओर मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज तीसरे दिन स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए उनसे आॅनलाइन टाॅस्क कराया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ सुश्री विदिशा सिंह की देख-रेख में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्कूलों में आॅनलाइन चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने चित्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को प्रदर्शित किया।
यह जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लखनऊ श्री सिद्धार्थ यादव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत मार्ग पर संचालित विभिन्न वाहनों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टिकर चिपका कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस को कल 08 अक्टूबर को जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण संबंधी चेकिंग की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know