अम्बेडकर नगर-धनऊपुर। अकबरपुर तहसील अन्तर्गत धनऊपुर ग्राम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गत जून माह में उपरोक्त ग्राम में एक पुल का उद्घाटन किया जिसके निर्माण का कार्य सेतु निगम सुल्तानपुर को दिया गया है ,किन्तु पुल कहां से बनना है इस बारे में बिभाग ने केवल घर बैठे ही मैप तैयार कर लिया।अब जब कास्तकार के चक पर कार्य शुरू हुआ तो किसान को इस सम्बंध में जानकारी हुई और इस बाबत उच्च अधिकारियों को सूचना दी।कास्तकार का कहना है कि यदि बिभाग पुल हमारे चक में पुल बनाना चाहता है तो हमसे इस बारे में बात करे और सरकार हमें उक्त जमीन का मुआवजा दे,अन्यथा की स्थिति में निर्माण कार्य करने नहीं देगा। फिलहाल किसान ने इस बाबत सभी उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है और कार्यवाही की मांग की है।सवाल ये है कि करोड़ों रुपए से बनने वाले इस पुल को बिना कास्तकार की अनुमति लिए कैसे बिभाग ने पास कर दिया और यहां तक कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उद्घाटन भी कर दिया।
हिंदी संवाद के लिए
विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know