नेशनल टेस्टिंग एजेंसी nta आज नीट 2020 परीक्षा का आयोजन कर रहा है जिसमे 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है । इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्ट्रिक्ट नियमो का पालन न केवल छात्रों को करना होगा बल्कि उनके साथ परीक्षा सेंटर पर आए गार्जियन को भी सभी नियमो का पालन करना होगा ।

इसके लिए sop जारी कर दी गई है । इस परिक्षा के लिए 3862 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं पिछले वर्ष की तुलना में कही अधिक सेंटर इस लिये बनाये गए है की सोशल डिस्टनसिंग के नियमो का पालन हो सके ।

एक परीक्षा हॉल में जहाँ 24 बच्चे बैठते थे वहां मात्र 12 बच्चे बैठेंगे । कोरोना वायरस से संक्रमित लेवल 1 के मरीजी छात्र भी परीक्षा में बैठ सकते है उसके लिए अलग से हाल बनाया गया है। 

कोरोना वायरस के बाद nta ने iit mains की परीक्षा कराया था । अब तक कि सबसे बड़ी संख्या वाली यह परीक्षा है जो एक ही दिन में हो रही है। 

Nta ने सभी लोगो से निवेदन भी किया है कि छात्रों की मदद आने जाने में जरूर करें जिससे कोई छात्र परीक्षा में बैठने से वंचित न रह जाए ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने