कहतें है जहां चाह वहां राह पर लाखों में से कोई एक होता है जो शिद्दत से अपने ख्वाब के पीछे लगता है और सारी समस्याओं को पार कर प्राप्त करता है । मेरठ की संजू रानी वर्मा ने uppsc-2018 में सफलता प्राप्त कर कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद को प्राप्त किया है । पर इनकी यात्रा मुश्किलों से भरी रही है जिसे जानकर आपके भी आश्चर्य होगा ।
वर्ष 2013 में संजू के माँ के निधन के बाद घर वालो ने दबाव बनाया की संजू को शादी कर लेनी चाहिए । लाख समझाने के बाद घर वाले नही माने तो संजू ने घर छोड़ दिया । भूखे पेट, आंखों में उम्मीद लिए एक कमरा किराए पर लेकर खर्च चलाने के लिए ट्यूशन देना शुरू किया कुछ समय पश्चात पार्ट टाइम टीचिंग जॉब भी मिल गयी । अपने ख्वाब को सच्चा रूप देने के लिए अथक प्रयास में लग गयी ।
7 वर्षो की कठिन तपस्या के बाद अपने लक्ष्य को प्राप्त किया और अब भी रुकने का नाम नही ले रही है उनका अगला लक्ष्य जिला अधिकारी बनने का है । इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है
मेरठ की लड़की की यह हिम्मत और मेहनत उन करोड़ो लोगो के लिए सीखने का सच्चा उदाहरण है जो बेटियों की शादी को प्राथमिकता देते है । पढ़ाई के महत्व को आज भी नही समझ सकें है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know