आज लखनऊ में 904 नए कोरोना रोगी पाए गए है अब सक्रीय कोरोना मरिजियों की संख्या बढ़कर 9711 हो गयी है | बढ़ती संख्या को देखकर यह प्रश्न उठता है की क्या लखनऊ वुहान बनने की तैयारी में है | लखनऊ वासियों के लिए दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ डेंगू | अब तक कुल 332 डेंगू के केस प्रकाश में आ चुके है |

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में यह कहा है की लॉक-डाउन की वजह से 29 लाख लोग कोरोना संक्रमित नहीं हुए और 78000 मौत होने से बची | स्वास्थ्य मंत्री ने आशा जताया है की अगले वर्ष यानि 2021 के प्रथम सप्ताह में कोरोना की दवा आ सकती है |

 

सबसे पहले कोरोना टीका कोरोना वारियर्स को लगेगा भले ही वो इसका भुगतान कर पाए या नहीं यह बयान आज संसद में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों और उच्च जोखिम जगहों पर काम करने वाले लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के आपातकालीन प्राधिकरण पर विचार कर रही है | उन्होंने कहा कि यह सहमति बनने के बाद किया जाएगा. कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह इस पर एक विस्तृत रणनीति तैयार कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे टीका लगाया जाए |

 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने