आज लखनऊ
में 904 नए
कोरोना रोगी पाए गए है अब सक्रीय कोरोना मरिजियों की संख्या बढ़कर 9711 हो गयी
है | बढ़ती
संख्या को देखकर यह प्रश्न उठता है की क्या लखनऊ वुहान बनने की तैयारी में है | लखनऊ वासियों के लिए दोहरी
मार पड़ रही है एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ डेंगू | अब तक कुल 332 डेंगू के
केस प्रकाश में आ चुके है |
केन्द्रीय
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक बयान में यह कहा है की लॉक-डाउन की वजह से 29 लाख लोग कोरोना संक्रमित
नहीं हुए और 78000 मौत होने
से बची | स्वास्थ्य
मंत्री ने आशा जताया है की अगले वर्ष यानि 2021 के प्रथम सप्ताह में कोरोना की दवा आ सकती है |
सबसे
पहले कोरोना टीका कोरोना वारियर्स को लगेगा भले ही वो इसका भुगतान कर पाए या नहीं
यह बयान आज संसद में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है | हर्षवर्धन
ने यह भी कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों और उच्च जोखिम जगहों पर काम करने वाले
लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के आपातकालीन प्राधिकरण पर विचार कर रही है | उन्होंने
कहा कि यह सहमति बनने के बाद किया जाएगा. कोविड-19 के लिए
वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह इस पर एक विस्तृत रणनीति तैयार कर रहा
है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे टीका लगाया जाए |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know