आप ने के विडियो जरुर सोशल मीडिया में देखा होगा जिसमे एक मुस्लिम महिला बुर्का पहने हुए गणेश भगवन की प्रतिमा तोड़ रही है ये विडियो बहरीन के किसी माल का है | इस विडियो को सोशल मीडिया में आने पर भारत समेत कई देशो में हंगामा खड़ा हो गया है | स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये यह घटना राजधानी मनामा के निकट जफेयर में एक सुपरमार्केट की बताई जा रही है |

 

हिन्दुओ की आस्था के खिलाफ यह विडियो है | आपको जानकर थोड़ी ख़ुशी जरुर मिलेगी की मामले की गंभीरता को देखते हुए बहरीन की पुलिस ने उस महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाही प्रारम्भ कर दी है | चूंकि ये वीडियो गणेश चतुर्थी से कुछ दिन पहले वायरल हो रहा है, ऐसे में लोगों के मन में रोष है | पर बहरीन सरकार के इस मामले में केस दर्ज करने के बाद ये रोष कम हो गया है |

बता दें कि गणेश चतुर्थी 22 अगस् को है. हर साल ये पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. बहरीन में भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं| एक अनुमान के अनुसार यहां करीबन 4 लाख भारतीय हैं |  यही वजह है कि सुपरमार्केट में गणेश प्रतिमा बिक रही थी |


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने