लखनऊ (बाराबंकी) इंडियन स्टूडेंट पॉवर की समीक्षा बैठक आज बाराबंकी जिला कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे सगठन के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित हुए | बैठक में संगठन का विस्तार किया गया जिसमे शैलेन्द्र सिंह को इंडियन स्टूडेंट पॉवर का संरक्षक नियुक्त किया गया | प्रियांशी श्रीवास्तवा को जिला महासचिव तथा अंकिता कुमारी को जनपद के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया |


संगठन के अध्यक्ष सिदार्थ कन्नौजिया ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी | कन्नौजिया ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि युवा छात्र ही भारत का भविष्य है | संसार का इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी किसी राष्ट्र में क्रांति का बिगुल बजा तो वहां के छात्र दृष्टा मात्र नही रहें अपितु उन्होंने क्रांति को बागडोर संभाली | परतंत्रता काल में स्वतंत्रता के लिए और वर्तमान काम में भ्रष्टाचारी सरकारों के उन्मूलन के लिए भारत में छात्र शक्ति ने अग्रसर होकर क्रांति का आवाहन किया है |

 इस अवसर पर प्रियांशी श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे और कहा कि संगठन के विकास और जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए हर संभव प्रयास करेगी । उपस्थित लोगों ने तालियों से प्रियांशी का आभार जताया और उम्मीद जताई कि आगे और बेहतर ढंग से कार्य होगा ।


इस अवसर पर संगठन के महा सचिव गुरफान वारसी महामंत्री अपूर्व सिंह, रायजादा, संघठन संयोजक राहुल राज, महासचिव (म0 प्रकोष्ठ) नेहा सिंह, जिलाध्यक्ष मयंक कन्नौजिया, आशीष आर.के. अमन श्रीवास्तव, हिमांशु वर्मा, शादाब, सुरेन्द्र, प्रियदर्शी, अमित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें |


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने